यूपी पुलिस नें एक लाख के इनामी बदमाश सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को मुठभेड़ में मार गिराया

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश एवं बिहार की पुलिस के लिए सिरदर्द बने सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी को मंगलवार को हुए मुठभेड़ में एसटीएफ एवं पुलिस की टीम नें जौनपुर जनपद में मार गिराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार से एक लाख का इनामी सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी तो मुठभेड़ में ढेर हो गया लेकिन मोनू के दो साथी भागने में सफल हो गए।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही के अनुसार मूल रूप से मऊ जनपद का रहने वाला सुमित सिंह फिलहाल बिहार में रह रहा था। वह बिहार में शहाबुद्दीन के गैंग के लिए काम करता था। मारे गए बदमाश से एक एके-47, एक 9 एमएम पिस्टल, बोलेरो जीप और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। सुमित पर उत्तर प्रदेश सहित बिहार में कुल तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे ।
इनमें करीब 10 मुकदमे हत्या के थे । पुलिस के अनुसार जौनपुर और मऊ में भी वह हत्याओं को अंजाम दे चुका था ।

error: Content is protected !!