– जिला अस्पताल की बंद चल रही ओटी, एसी में कर्मचारी फरमा रहेे आराम – सीआर्म और ऑटो क्लेब मशीन खराब, आर्थों के डॉक्टर नहीं कर पा रहे सर्जरी
बस्ती। आपरेशन थियेटर से लेकर ड्रेसिंग रूम तक सन्नाटा ही सन्नाटा। सुबह कुछ कर्मचारियों की हलचल हो रही है, इसके थोड़ी देर बाद शांत होकर वह भी बेंच और कुर्सियों पर टेक लगाकर आराम की मुद्रा में बैठ जा रहे हैं। घड़ी की सुई जैसे ही दो पर पहुंच रही है ड्यूटी पूरी हो जा रही है। यह हाल हैं जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर का। पखवाड़े भर से यहां सर्जरी के लिए लगी सी- आर्म और आटो- क्लेव मशीन खराब है। इस वजह से सर्जरी नहीं हो पा रही है। मरीज और सर्जरी के चिकित्सक यहां आना बंद कर दिए हैं।
जिला अस्पताल की ओटी में एक साथ दो मरीजों के सर्जरी की व्यवस्था है। वहीं इसके बाहर एक ड्रेसिंग कक्ष और सर्जरी के बाद मरीजों को रखने के लिए तीन बेड का भी इंतजाम है। ओटी में लगी सी-आर्म मशीन 15 दिन पहले खराब हो गई। इस मशीन के जरिये ही सर्जरी की जाती है। मगर यह बन नहीं पा रहा है। बाहर से इंजीनियर बुलाए गए लेकिन, मशीन ठीक नहीं हो सकी है। इस वजह से आर्थों सर्जन एवं अन्य सर्जरी के चिकित्सक ओटी में आना लगभग बंद कर दिए हैं। फोड़ा- फुंसी जैसी सामान्य सर्जरी केवल हो पा रही है। सी-आर्म मशीन काम न करने से आर्थों एवं अन्य सर्जरी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ओटी कक्ष के बाहर ड्रेसिंग रूम में रखी गई आटो क्लेव मशीन भी खराब हो चुकी है। जिससे ड्रेसिंग एवं सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, काटन आदि का शुद्धीकरण (स्ट्रालाइजेशन) नहीं हो पा रहा है। इस वजह से यहां ड्रेसिंग का कार्य भी बंद है।
————–
वापस कर दिए जा रहे सर्जरी के मरीज
मार्ग दुर्घटना एवं अन्य वजहों से अस्पताल में आने वाले सर्जरी के मरीज प्राथमिक उपचार के बाद वापस कर दिए जा रहे हैं। प्रतिदिन दो से चार की संख्या में ऐसे मरीज रेफर किए जा रहे हैं। सी-आर्म मशीन ठीक न होने की वजह से चिकित्सक सर्जरी केस नहीं हैंडिल कर रहे हैं। इस वजह से मरीजों को मेडिकल कॉलेज या अन्य निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।
————
बाहर से आए इंजीनियर नहीं ठीक कर पाए मशीन
अस्पताल प्रशासन की डिमांड पर दो दिन पहले मशीन आपूर्ति करने वाली एजेंसी के इंजीनियर यहां पहुंच गए हैं। लेकिन, मशीन ठीक नहीं कर पा रहे हैं। इंजीनियरों का कहना है कि इसे ठीक होने में अभी सप्ताह भर से अधिक का समय लग सकता है।
————-
सी- आर्म और आटो क्लेव मशीन खराब होने से ओटी में सर्जरी नहीं हो पा रही है। संबंधित एजेंसी के इंजीनियर बुलवाए गए हैं। मशीन ठीक कराने का प्रयास चल रहा है। इसके अलावा हमारे स्तर से शासन से नई मशीन की भी डिमांड कर दी गई है। यह यदि मिल जाएगी तो भविष्य में सर्जरी का कार्य प्रभावित नहीं होगा।
डॉ. वीके सोनकर, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल।