अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
ग्राम प्रधान व सदस्यों के रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, 22 जुलाई को पर्चा दाखिला, 6 अगस्त को मतदान और 8 अगस्त को मतगणना होगी। खंड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल के अनुसार ग्राम पंचायत खैराटी में प्रधान का पद रिक्त चल रहा है। इसी पंचायत मे वार्ड नंबर 9 में सदस्य का पद रिक्त चल रहा है। जबकि खरवनिया में तीन, डड़वा लगुनी में एक, छितौनी में दो सदस्यों का पद रिक्त चल रहा है। सभी जगहों पर उपचुनाव होगा।