मोहित की मौत की खबर धरना स्थल पर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

बस्ती

विगत 12 जुलाई को अपहृत हुए मोहित यादव की मौत की खबर सुनते ही विगत तीन दिनों से शास्त्री चौक पर धरने पर बैठे मोहित यादव के परिजनों नें विलाप करना शुरू कर दिया। उनके साथ धरने पर बैठे सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव नें परिजनों को दिलासा दिलाया। इसी के साथ विधायक राजेंद्र चौधरी, कविंद्र चौधरी सहित समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में भी गम का माहौल देखा गया।

उल्लेखनीय की बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पूछताछ में अभियुक्तों नें बताया है कि उन लोगों नें मोहित यादव को मार कर नदी में फेंक दिया है, उक्त सूचना धरना स्थल पर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।

error: Content is protected !!