अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के नवविवाहित पुत्र एवं पुत्रवधू के मर्सिडीज कार का आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के 194 एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की शाम भयानक एक्सीडेंट हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि मर्सिडीज कार का इंजन निकलकर काफी दूर चला गया।
मर्सिडीज कार का कैबिनेट मंत्री का पुत्र अभिषेक चला रहा था और उसके बगल मे नवविवाहित पुत्रवधू कृष्णिका बैठी हुई थी। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से मौके पर पहुंची पुलिस नें दोनों को इलाज हेतु पीजीआई लखनऊ भेजा। उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह कैबिनेट मंत्री नंदी के पुत्र का विवाह हुआ है। दोनों आगरा से वापस आ रहे थे।