किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी को थाने से फरार होने के मामले में बजरंग दल कार्यकर्ताओं नें थाना परिसर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

∆∆•• पुलिस की लापरवाही, डैमेज कंट्रोल में जुटा पुलिस महकमा

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत एक किशोरी को भगा ले जाने के मामले में विगत पंद्रह अगस्त को दर्ज हुए मुकदमे में अभियुक्त नवरत्न गुप्ता उर्फ भोलू को उसके परिजनों ने विगत 23 सितंबर को थाने में हाजिर कराया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को उक्त अभियुक्त पेट दर्द तथा उल्टी का बहाना बनाकर धीरे से थाने से फरार हो गया। उक्त बात जंगल की आग की तरह धीरे-धीरे क्षेत्र में फैल गई और करीब आठ बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता लालगंज थाना परिसर में पहुंच गए और उन्होंने अभियुक्त के गिरफ्तारी करने को लेकर प्रदर्शन करते हुए थाना प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ आरंभ कर दिया। उक्त मामले में सूत्रों से पता चला है कि पुलिस अभियुक्त से मामला सेट करना चाहती थी, लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी स्थानीय पुलिस अभियुक्त को न्यायालय नहीं भेजा और इसी ढिलवाही में मुल्जिम थाने से फरार हो गया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस महकमा डैमेज कंट्रोल में लगा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का थाना प्रांगण में प्रदर्शन चल रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं नें आरोप लगाया है कि वर्तमान समय में थाना लालगंज सहित उससे जुड़े हुए पुलिस चौकियों की स्थिति काफी बदतर है और यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति सम्पूर्ण रूप से गायब हो चुकी है।

सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी रुधौली संजय सिंह नें कहा कि मामले की जांच कर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!