अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर छावनी थाना अंतर्गत सैनिक ग्राम पचवस के निकट सोमवार की दोपहर अयोध्या धाम से गोरखपुर की तरफ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लिमिटेड की बस ओवरटेक करने के चक्कर में एक डंपर से टकरा गई, जिससे रोडवेज बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होने पर मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया। सूचना पर तत्काल चार की संख्या में 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया। जहां पर एक की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या धाम से सवारियां लेकर गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस का चालक असावधानी बस आगे चल रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने लगा, इसी बीच ट्रेलर चालक नें अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे रोडवेज की बस ट्रेलर से टकरा गई और उक्त दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गए। जिसमें बायसवा जनपद बस्ती के निवासी सुभाष चंद्र उपाध्याय पुत्र राजेंद्र उपाध्याय, प्रीति उपाध्याय 42 पत्नी सुभाष चंद्र उपाध्याय, नीलम शुक्ला 44 पत्नी मनोज शुक्ला व मनोज शुक्ला 52 पुत्र सतीश चंद्र शुक्ला निवासी थाना लालगंज, बस्ती गोरखपुर जनपद की निवासी नेहा त्रिपाठी 25 पुत्री लाल कृष्ण त्रिपाठी, धर्मसिंहवा, जनपद संत कबीर नगर निवासी अखिलेश त्रिपाठी 52 पुत्र शत्रुघ्न नाथ त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें अखिलेश त्रिपाठी की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया गया है।