और जब बगैर लाव-लश्कर के बाजार का जायजा लेने निकल पड़े जिलाधिकारी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सर्राफा व्यापारियों सहित बाजार के अन्य व्यवसायियों सहित, आम जनता का हाल-चाल लेने बगैर कोई लाव लश्कर एवं प्रोटोकॉल के सामान्य नागरिक की तरह जिलाधिकारी का बाजार में पैदल ही घूमना आम जनता में काफी चर्चा का विषय बना रहा।

पूरा मामला कौशाम्बी जनपद का है जहां पर क्षेत्र का जायजा लेने के साथ-साथ आम जनता का हालचाल जानने जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी बिना लाव-लश्कर के ही निकल पड़े।जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने देर शाम दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत भरवारी बाजार के मुख्य मार्गों एवं सर्राफा बाजार में पैदल गस्त कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सर्राफा दुकानदारों एवं अन्य दुकानदारों से बात-चीत कर निर्धारित सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित बनाये रखने की हिदायत दिया। उन्होंने सभी को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी नें प्रमुख बाजारों में मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी के लोकेशन की भी जानकारी प्राप्त किया। सूत्रों के अनुसार बहुत देर तक लोग जिलाधिकारी के क्रियाकलाप के बारे में समझ ही नहीं पाए ।

error: Content is protected !!