अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
एकतरफ सरकार प्राथमिक शिक्षा सुधारने के लिए हर कदम उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ उक्त विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक अपनी करतूतों एवं हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।वह कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग की किरकिरी होती रहती है।
ताजा वीडियो मुरादाबाद जनपद से आया है, जहां के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरद्वारा, चुंगी, हरिदनगर में एक महिला शिक्षामित्र द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से मसाज करा रही हैं। जिसका किसी नें वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। उक्त वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल अजीत पार्थ न्यूज उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अधिकारियों के अनुसार शीघ्र ही मामले की जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।