अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जेल में बंद कैदी का स्थान परिवर्तन करना जेलर को भारी पड़ गया। रास्ते में उन्हें रोककर कैदी के बेटे नें साथियों के साथ पिटाई कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक हाथ टूट गया।
पूरा मामला झांसी जनपद का है, यहां के जिला कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ऑटो से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों नें घटना को अंजाम दिया। वारदात में जेलर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके एक सिपाही नें उन्हें बचाने का प्रयास किया, तो हमलावर उसे भी पीट दिए। फिलहाल जेलर का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में जानकारी मिली है कि जेल में बंद कमलेश यादव के बेटे ने घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के अनुसार वारदात शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे का है। जनपद कारागार के जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद जा रहे थे, इसके लिए वह ऑटो से रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी बीच चार पहिया वाहन से आए हमलावरों नें ऑटो रोककर उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और लाठी डंडे समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले के समय बीच-बचाव कर रहे सिपाही अर्जुन पर भी हमलावरों नें लाठी डंडे बरसाए। उक्त घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गया। घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग निकले।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, पूछताछ में घायल जेलर नें बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव पुलिया नंबर नौ निवासी का पुत्र और उसके साथी थे। घटना का कारण जेल से कुछ दिन पूर्व कमलेश यादव, सरदार सिंह गुर्जर, अजय जडेजा सहित पांच लोग गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार करने के आरोप में झांसी जेल से हमीरपुर, बांदा, उरई जेल स्थानांतरित किए गए थे। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। घटना के बाद पुलिस नें पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दिया। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। पुलिस हमलावरों की तलाश में लग गई है।
उक्त घटना इलाहाबाद बैंक चौराहे पर हुई है। अपराधी कमलेश यादव जो झांसी जेल में बंद था, उसको कुछ दिन पूर्व जेल में संदिग्ध गतिविधियों में होने के कारण दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। घायल जेलर के अनुसार कमलेश यादव ने ही उक्त हमला कराया है। कमलेश पर 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी मिली है कि हमले में अपराधी कमलेश यादव के बेटे सहित कई लोग शामिल थे। सभी की तलाश की जा रही है और सभी के आपराधिक इतिहास की भी जांच करवाई जा रही है। जनपद के सभी बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरू करा दी गई है।