सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन नें दूल्हे से मांगा बीयर की बोतल एवं गांजा, मामला पहुंचा पुलिस चौकी

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

सुहागरात पर दुल्हन द्वारा किए गए अजीबोगरीब मांग से दूल्हे के होश उड़ गए। पूरा मामला सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्र का है। जहां पर एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। नई नवेली दुल्हन नें पति से सुहागरात पर बीयर की बोतल और गांजे की मांग कर दिया। उक्त मामले में दोनों पक्षों नें टीपीनगर पुलिस चौकी पर हंगामा भी किया। पुलिस नें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया, उक्त मामले में एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बीयर व गांजा लाने की बात कही जा रही है।

पूरा मामला 15 दिसंबर का बताया जा रहा है। देवपुरम में रहने वाले एक युवक की शादी एक बिचौलिये नें कराया था। आरोप है कि बिचौलिए नें युवक पक्ष से 85 हजार रुपये लिए थे। युवती पंजाब के लुधियाना की निवासी बताई जा रही है। उसे और उसके परिजनों को फोन कर सहारनपुर बुला लिया गया, जिसके बाद दोनों की शादी हो गई। शाम को दूल्हा-दुल्हन घर पहुंच गए। सुहागरात की सेज सजी थी। पति नें कहा कि बताओ तुम्हे क्या चाहिए, इस पर पत्नी नें बीयर और गांजे की मांग कर दिया। यह सुनकर दूल्हा चौंक गया। पहले तो वह मजाक समझता रहा, लेकिन जब दुल्हन जिद पर अड़ गई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुल्हन नें साफ कह दिया कि बीयर पिलाएगा तो ही हाथ लगाने दूंगी। दूल्हा तुरंत भागकर परिजनों के पास गया और कहा कि किस नशेड़ी लड़की से मेरा विवाह करा दिया। इसे लेकर परिवार में विवाद खड़ा हो गया। दूल्हे पक्ष नें पुलिस को सूचना दिया।

अगले दिन दुल्हन के परिजनों को भी टीपीनगर पुलिस चौकी बुला लिया गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस नें दोनों पक्षों को समझाया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। दूल्हे ने बीयर और गांजा मांगते हुए ऑडियो भी सुनाई। वहीं दुल्हन पक्ष का कहना था कि ऑडियो पुराना है और लड़की अपने दोस्त से उक्त बात कर रही थी।

उक्त मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार चार दिन पूर्व दो पक्ष टीपीनगर पुलिस चौकी के बाहर झगड़ा कर रहे थे। अभी तक हुई जांच में आया है कि ऑडियो में दुल्हन अपने दोस्त से बात कर रही है, जो पुरानी बताई जा रही है। हालांकि उक्त मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

error: Content is protected !!