अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
हाथों की मेंहदी और पैरों के महावर छूटने से पहले सात दिन पूर्व दुल्हन बनीं काजल विधवा हो गई, क्योंकि उसके पति शिवम नें ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया।
पूरा मामला झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के भरोसा गांव का है। जहां का निवासी एक युवक नें विवाह के महज सात दिन बाद ट्रेन से कटकर आत्म हत्या कर लिया। सुबह-सुबह उसका शव भरोसा ओवरब्रिज से कुछ दूर रेल पटरी से बरामद हुआ। सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। परिजन उसके आत्महत्या करने की वजह नहीं बता पा रहे हैं। उक्त मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंठ के भरोसा गांव निवासी शिवम अहिरवार 21 पुत्र ठाकुरदास अहिरवार अपने जीजा के साथ रहकर गोलगप्पे की दुकान चलाता था। विगत 11 दिसंबर को उसका विवाह दतिया निवासी युवती काजल से हुआ था। शादी के बाद से बहू घर में आई हुई थी। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह वह दुकान से सामान लाने की बात कहकर निकला था। काफी देर तक वापस न लौटने पर जब फोन किया गया, तो वह स्विच ऑफ बताने लगा। दोपहर में उसका शव ओवरब्रिज से कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गईं। परिवार के लोग भी वहां आ गए। शिवम की मौत की खबर लगते ही मां कुंवर एवं पत्नी काजल रोते-रोते अचेत हो गईं। वह दुकान चलाने के साथ ही पढ़ाई भी करता था। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के मुताबिक, उसके बीमार रहने की बात मालूम चली है। वह दवा भी लेकर आया था। हालांकि परिजनों नें आत्महत्या की वजह नहीं बताई है। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
सूचना के अनुसार मृतक शिवम माता-पिता की नौ संतानों में इकलौता पुत्र बचा था। उनके शेष संतानों की असमय मौत हो चुकी है। शिवम के साथ सिर्फ एक बहन जीवित बची है। सभी बच्चों की असामयिक मौत हो जाने से परिवार के लोग अंधविश्वास पर यकीन करने लगे थे। शिवम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।