दिल्ली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल एवं यूरो किड्स पचपेडिया मार्ग बस्ती में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवा के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री महेश शुक्ल नें प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय एवं प्रधानाचार्य अर्चना पांडेय नें मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करने के साथ हेड कैप्टन रोशन पाल को मशाल देकर खेल की शुरुआत किया। देवांश कैप्टन लायन टीम, जयंत कैप्टन हॉक स्टीम, सोनाक्षी कैप्टन डॉल्फिन टीम और श्वेता कैप्टन रैपिटर नें अपनी-अपनी टीम को कमांड देकर परेड में मार्च पास्ट किया।

इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्थापिका दिव्या पाठक ने बच्चों को खेल भावना के साथ खेलने टीम भावना जागरूक करने और स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम के समन्वयक नें चारों हाउस के वार्डन अविनाश रेड रैपटर, आशीष चौधरी ब्लू डॉल्फिन, रिचिका सिंह येलो लायन, सिद्र फातिमा ग्रीन हॉक्स को दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान सुभाष शुक्ला, राजन गुप्ता, राजीव पांडेय, डॉ.वीरेंद्र तिवारी, रोटेरियन एलके पांडेय, अमित सिंह, राम विनय पांडेय, जयेश सिंह मुन्ना, बृजेश सिंह, नीलम चौधरी, केबी लाल, पूजा शुक्ला, अंकिता श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, संस्कृति श्रीवास्तव, संजू सिंह, रिया सिंह लक्ष्मी वर्मा, सुमन गुप्ता, दिव्या जायसवाल,‌ अवनी गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!