बस्ती कचहरी से मुकदमा देखकर अंबेडकर नगर जा रहे लोगों की बोलेरो खंभे से टकराई, सात लोग हुए घायल

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर के निकट अंबेडकर नगर के अकबरपुर जा रही बोलेरो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खंभे से टकरा गई, जिससे बोलेरो का आगे का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सात लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे अंबेडकर नगर जनपद के अकबरपुर निवासी सुजाता देवी पुत्री पंचम, बीना पत्नी सालिकराम, हरिराम, बोलेरो चालक लाल चंद्र, रमेश, हरिलाल, सालिकराम सहित कुल 7 लोग बोलेरो संख्या यूपी 45 एफ 0366 में सवार होकर बस्ती कचहरी से तारीख देखने के बाद घर जा रहे थे। अभी यह लोग नगर बाजार के दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे थे कि एक साइकिल सवार बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई जिससे वाहन में सवार सातो लोग घायल हो गए और मौके पर जाम लग गया।

दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें घायलों को अस्पताल भेजवाने के साथ अवरुद्ध आवागमन को बहाल कराया। उक्त दुर्घटना में सुजाता देवी को गंभीर चोटे आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!