महिला के साथ कमरे में रंगरेलियां मनाते हुए सिपाही पकड़ाया, परिजनों नें किया जमकर धुनाई, पुलिस अधीक्षक नें किया लाइन हाजिर

अजीत पार्थ न्यूज

महिला के साथ रंगरेलियां मना रहे सिपाही को परिजनों नें जमकर धुनाई कर दिया।

पूरा मामला जौनपुर जनपद का है, जहां के केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक सिपाही को कस्बे की एक महिला के साथ लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पहले तो उसकी पिटाई किया और फिर कोतवाली में सूचना दिया। उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ नें सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए उसके खिलाफ जांच बैठा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने का एक सिपाही रतन गिरी विगत रात नशे की हालत में एक महिला के घर में घुस गया। जहां पर पूर्व से ही उसका उस महिला से संबंध था। तभी घर वाले जग गए और आपत्तिजनक हालत में देख सिपाही की जमकर धुनाई कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।

मामले में मौके पर पुलिस के लोग सिपाही को अपने साथ लेकर थाने लाए और उच्चाधिकारियों को सूचना दिया। घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।

error: Content is protected !!