तीन दिन पूर्व मुंबई से गांव आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नीलगाय से टकराने से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद संत कबीर नगर के महुली थाना अंतर्गत मुकुंदपुर ग्राम निवासी बाइक सवार दो युवक गुरुवार की देर शाम नीलगाय से टकरा गए, जिसमें एक की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया।

फाइल फोटो – मृतक राहुल शुक्ल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर ग्राम निवासी राहुल शुक्ल 30 पुत्र भगवान सहाय शुक्ल अपने पिता के साथ मुंबई में रहकर एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य करते थे। विगत तीन दिन पूर्व वह मुंबई से अपने गांव मुकुंदपुर आए हुए थे। गुरुवार की शाम करीब सात बजे किसी कार्यवश चचेरे भाई विवेक शुक्ल पुत्र स्वर्गीय हरि सहाय शुक्ल के साथ बाइक से बैठकर महुली बाजार की तरफ जा रहे थे, अभी उक्त दोनों युवक मुकुंदपुर चौराहे से मात्र दो सौ मीटर महुली बाजार की तरफ पहुंचे थे कि तभी नीलगायों के झुंड से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।

गंभीरावस्था में आनन-फानन में परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी नाथनगर पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान राहुल शुक्ल की मौत हो गई तथा विवेक शुक्ल को मामूली चोट लगने की वजह से अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मुखलिसपुर वीरेंद्र मिश्र नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों नें युवक के शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

error: Content is protected !!