मेरे रग-रग में बसी है मातृभूमि, इसकी सेवा करना मेरा परम धर्म: जगदंबिका पाल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

डुमरियागंज के सांसद एवं सूर्य बक्श पाल पीजी कॉलेज बनकटी के प्रबंधक जगदंबिका पाल का 75 वां जन्म दिवस समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गुरुवार को महाविद्यालय प्रांगण में मनाया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त जन्मोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार थे, किंतु अचानक उनका कार्यक्रम निरस्त हो जाने की वजह से उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर से वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद एवं डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने संयुक्त रूप से केक काटकर डायमंड जुबली जन्मोत्सव को विधिवत मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक पार्टी द्वारा सोहर एवं उलारा गीतों को भी गाया गया। कार्यक्रम में शैक्षिक सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र के ग्यारह विद्यालयों के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान उपस्थित क्षेत्र वासियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जगदंबिका पाल नें कहा कि वह अपनी माटी के प्रेम को छोड़ नहीं पाते हैं। भले ही वह विगत दो दशक से गौतम बुद्ध की जन्मस्थली डुमरियागंज से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन जो प्रेम बनकटी क्षेत्र की जनता से उन्हें मिलता है, वह उन्हें दुनिया के किसी भी कोने में नहीं मिल पाता है, इस कारण यहां पर आने की बार-बार मन में इच्छा बनी रहती है। इस दौरान उन्होंने अपने विगत चार दशक से विधान परिषद, विधानसभा एवं लोकसभा सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजीत प्रताप सिंह नें कहा कि पाल जी जैसा व्यक्तित्व इस क्षेत्र के लिए मिलना अपने आप में अमूल्य निधि के समान है, वह इस क्षेत्र के धरोहर के रूप में हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रख्यात शिक्षाविद एवं श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज बस्ती के प्रधानाचार्य योगेश कुमार शुक्ल द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ओम नारायण सिंह, अशोक सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल, प्रकाश पाल, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश पाल, केके श्रीवास्तव, इं.अरविंद पाल, राजन पाल तेनुआ, अमरीश चंद्र कौशिक, उमेश श्रीवास्तव,आसमान सिंह, डॉ.अनिल कुमार मौर्य, राम पूजन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, अपराजिता श्रीवास्तव, अश्वनी उपाध्याय, सरोज मिश्र, किशोरी बाबू, अजीत पाल डब्लू सहित तमाम लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!