दिनदहाड़े गोली कांड का मुख्य आरोपी साथी सहित हुआ गिरफ्तार

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद की कप्तानगंज पुलिस तथा एसओजी की टीम नें विगत मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीकांड करने वाले मुख्य आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना में शामिल मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी ग्राम बैरागल, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती एवं उसके साथी मेवालाल पुत्र रामानंद निवासी पंडूलघाट, भरकहवा, थाना दुबौलिया, बस्ती को गोली कांड में प्रयुक्त किए गए अपाची मोटरसाइकिल के साथ पुलिस नें गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा निवासी मोहम्मद रईस को पीछे से गोली मार दिया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए वर्तमान समय में लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना के अनुसार उक्त गोलीकांड पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है। आरोपी के अनुसार उसने अपनी मां की हत्या का बदला लेने के लिए मोहम्मद रईस को गोली मारा था।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र कुमार मिश्रा, एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय, उपनिरीक्षक प्रहलाद यादव, मुख्य आरक्षी इरशाद खान, रमेश यादव, अभय कुमार उपाध्याय, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, चंदन भारती, सतीश कुमार व पंकज सिंह शामिल रहे।

error: Content is protected !!