हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट की जज पत्नी नें अंतिम दर्शन के समय पार्थिव शव के पास रखा चिट्ठी और कहा इसे पढ़ लेना…

∆∆•• दस महीने पूर्व हुआ था विवाह, पत्नी की संवेदना पर भावुक हो गए लोग

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गुजरात राज्य के पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके गृहनगर कानपुर पहुंचा। इस दौरान सेना और पुलिस के अधिकारियों, क्षेत्रीय नेताओं, और भारी संख्या में आम लोगों नें शहीद सुधीर यादव को श्रद्धांजलि दिया। किंतु इस शोक के वातावरण में सबसे भावुक पल वह था जब सुधीर की जज पत्नी आवृत्ति नैथानी नें अपने पति से आखिरी मुलाकात किया, इस दौरान सबकी आंखें नम हो गईं। आवृत्ति फूट-फूटकर रोती हुई दिखीं। इस दौरान की जो तस्वीरें सामने आईं, उसे देखकर हर कोई भावुक हो सकता है।

आवृत्ति नें रोते हुए अपने पति को आखिरी विदाई दिया। आवृत्ति नें इसी दौरान अपने पति के पार्थिव शरीर के पास एक चिट्ठी रखी और कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना… आवृत्ति नें शोक के इन क्षणों में भी बेहद मजबूती से पति को देश के नाम उनकी सर्विस के लिए याद करते हुए कहा कि, तुमने जो भी सर्विस के लिए किया उसके लिए वी आर प्राउड आफ यू…

सुधीर यादव का विवाह मात्र दस माह पूर्व बिहार के पटना निवासी जज आवृत्ति से हुई थी। शनिवार को आवृत्ति नें गुजरात जाकर सुधीर से मुलाकात किया था, यह उनकी आखिरी मुलाकात साबित हुई। अगले ही दिन, रविवार को पोरबंदर में हेलिकॉप्टर हादसे में सुधीर के शहीद होने की खबर आई। इस खबर नें पूरे परिवार और क्षेत्र को शोक में डुबो दिया।

रविवार की दोपहर सवा बारह बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव हेलिकॉप्टर सीजी 859 लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उक्त हादसे में सुधीर यादव, कमांडेंट सौरभ, और नाविक मनोज तीनों शहीद हो गए थे।

कानपुर में जब सुधीर का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। सुधीर की पत्नी आवृत्ति नें अपने आंसू रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उनके शब्दों में छलक गए। सुधीर के शव के पास रखी चिट्ठी में उन्होंने क्या लिखा, यह कोई नहीं जानता, लेकिन उनकी आंखें और उनके शब्द हर किसी के दिल को भिगो दिए। उन्होंने कहा, “तुमने जो भी देश की सेवा के लिए किया, उस पर हमें गर्व है।” बुधवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कानपुर देहात में किया जाएगा।

error: Content is protected !!