अजीत पार्थ न्यूज छावनी,बस्ती
मंगलवार की भोर में छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत धुसवा तटबंध पर छावनी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम नें पकड़े गए आरोपियों के पास से चाकू, नगदी व मोटरसाइकिल बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि छावनी पुलिस काफी दिनों से अवैध पशु तस्करो की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की भोर में थाना क्षेत्र के ठोकर नंबर 10 के पास छावनी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त प्रयास से अयोध्या जनपद के दद्दन पुत्र हनीफ, रवि पुत्र किशोरी लाल व एराज खान पुत्र सेराज निवासी शेखपुरा थाना रौनाही को भागते हुए पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस नें चोरी की दो मोटरसाइकिलें, 22200 रुपये नगद व दो चाकू बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह के अनुसार तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मुकदमा पंजीकृत हैं। जिसकी तलाश छावनी पुलिस कर रही थी सभी को गिरफ्तार का न्यायालय भेज दिया गया है ।