अभिनंदन बनाए गए बस्ती जनपद के पुलिस अधीक्षक, सोलह आईपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश शासन नें मंगलवार की देर रात सोलह आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। जिसमें आइपीएस सोमेन वर्मा मिर्जापुर, अमित आनंद अमरोहा, अभिनंदन बस्ती, गणेश साहा मैनपुरी, संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी, विनोद कुमार को कन्नौज जनपद के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। इसी के साथ मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर, बसंत लाल पुलिस अधीक्षक, गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ, अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही, व्योम बिंदल प्रभारी पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक, एन रविंदर एडीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन,नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना एवं
शलभ माथुर आईजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बस्ती जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। यह मूलतः बिहार के निवासी होने के साथ-साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर प्राप्त हुआ था। आईपीएस अभिनंदन उस समय चर्चा में आए थे जब वह मिर्जापुर जनपद में तैनात थे, इसी दौरान गोकशी के आरोप में उन्होंने संबंधित थाने एवं चौकी के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया था और तत्कालीन थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच बैठा दिया था।

error: Content is protected !!