अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ओड़वारा रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार की देर रात कार एवं मोटरसाइकिल में हुई जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीनाथ 26 पुत्र श्रीनिवास निवासी ग्राम नगहरा,थाना मुंडेरवा, बस्ती अपने मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 बीएम 4918 से बस्ती की तरफ से आ रहा था अभी वह ओड़वारा रेलवे स्टेशन के निकट मुख्य मार्ग पर सिसवा माफी के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार ऑल्टो कार संख्या यूपी 58 एन 0739 की चपेट में आने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मुंडेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के संबंध में मृतक की मां धनपति ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।
उल्लेखनीय है कि मृतक काशी नाथ का विगत एक वर्ष पूर्व विवाह हुआ था तथा उसकी पत्नी वर्तमान समय में गर्भवती हैं। वह दो बहनों में दूसरे नंबर का था, जिसमें बड़ी बहन का विवाह हो चुका है।