आरोही चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीबों एवं दिव्यांगो को वितरित किया गया कंबल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी बस्ती

विकास खंड के पंडित पशुपतिनाथ इंटर कॉलेज एवं अभिराजी देवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बखरिया के संयुक्त प्रांगण में सोमवार को मां दुर्गा शिक्षा सेवा समिति द्वारा गरीबों निर्धनों एवं दिव्यांग व्यक्तियों को कंबल वितरित किया गया।

इस दौरान विद्यालय के संस्थापक बालमुकुंद मिश्र नें कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान द्वारा उक्त सेवा कार्य किया जा रहा है। आगामी वर्षों में इसे और व्यापक स्तर पर किया जाएगा, इस दिशा में आरोही चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मां दुर्गा शिक्षा सेवा समिति प्रयासरत हैं कि समाज के निर्धन तथा वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के व्यवस्थापक पवन मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान समारोह में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापन आरोही चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी भानु प्रकाश मिश्र द्वारा किया गया ।

इस दौरान प्रमुख रूप से हरेंद्र नाथ पांडेय, अतुल उपाध्याय, परमात्मा चौधरी, विंध्याचल पांडेय, कृष्ण चंद्र पांडेय, धर्मेंद्र शर्मा, दिनकर शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!