विद्यालय प्रबंधक का शव एक कमरे में अर्धजले हुए अवस्था में मिला, गांव में मचा हड़कंप

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत धौरहरा ग्राम में गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे बंद पड़े हुए विद्यालय के एक कमरे के अंदर ग्रामीणों नें जलते हुए एक व्यक्ति को देखा। जब तक उक्त लोग शव के पास पहुंचते तब तक शव का अधिकतम हिस्सा जलकर खाक हो गया था। शव के पास पटरा और बल्ली भी रखा हुआ था तथा शव का केवल बीच का हिस्सा बचा हुआ था। बाकी सिर तथा पैर का हिस्सा पूरी तरीके से जल चुका था। शव के पास एक चप्पल बरामद हुआ, जिससे शव की पहचान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा के रूप में हुई। मृतक जामवंत शर्मा की पत्नी नें कहा कि वह हमेशा चाबी का गुच्छा पहने रहते थे। चाबियां का गुच्छा भी वहीं शव के निकट प्राप्त हुआ है, जिससे जामवंत शर्मा की पत्नी और पुत्री नें उन्हें जामवंत के रूप में शिनाख्त किया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी मनौरी व चौकी प्रभारी बिशुनपुरवा तथा फॉरेंसिक टीम नें घटनास्थल का विधिवत मुआयना किया तथा घटना के संबंध में सभी तथ्यों को खंगाला। पुलिस के अनुसार अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि शव किसका है। कहीं कोई सोची- समझी चाल की तहत उक्त शव को जलाया तो नहीं गया है। जांच होने के बाद ही शव की सही पहचान हो पाएगी।

उल्लेखनीय है कि मृतक जामवंत शर्मा पर विगत दस वर्ष पूर्व एक चिकित्सक की हत्या का आरोप लगा था। उक्त मामले में वह जेल गए थे और जमानत पर वर्तमान समय में रिहा हुए थे।

error: Content is protected !!