अजीत पार्थ न्यूज छावनी, बस्ती
भले ही केंद्र व प्रदेश सरकार नें 84 कोसी परिक्रमा मंजूरी तो दे दी थी, लेकिन अभी तक इसे अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था। पिछले दो दिनों से 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण के लिए राजस्व विभाग लोक निर्माण विभाग एन एच आई समेत अन्य संबंधित विभागों की टीम विक्रमजोत विकासखंड के अमोढा खास ग्राम पंचायत में सीमांकन का कार्य कर रही है। जिसको लेकर लोगों में उत्साह है, गुरुवार को टीम में विभाग के सदस्य सौरभ कुमार नें बताया कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण के लिए सांसद आदर्श ग्राम अमोढ़ा में राम जानकी मार्ग से लेकर अमोढ़ा ईदगाह जाने वाले सड़क के दोनों तरफ बने मकान और जमीनों का सीमांकन किया गया तथा खाली पड़ी जमीनों का नाप किया गया है जो भवन या जमीन अधिग्रहण योग्य हैं उन भवनों पर क्रॉस का निशान लगाकर सड़क के रास्ते में आने वाले दूरी को दर्शाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस राजस्व गांव में करीब 210 गाटो से 84 कोसी मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहित की जा रही है, जिस पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थल मकान व सरकारी जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाना है। क्योंकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत इसे जल्द ही पूरा कराया जाना है, जिसके लिए टीम तत्परता से अपना काम कर रही है, क्योंकि 84 कोसी परिक्रमा का यह प्रथम पड़ाव स्थल है। प्रथम चरण में क्योंकि मखौड़ा से लेकर रामरेखा तक ही निर्माण कार्य होना है, जिसके लिए अधिकांश गांव में सड़क मार्ग का चिन्हांकन कर टीम मुआवजा देने का भी काम कर रही है