एक सप्ताह से गायब युवती का संदिग्ध परिस्थिति में कुआनो नदी में उतराता हुआ मिला शव

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कुआनो नदी के सेल्हरा घाट पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे नदी की धारा में एक युवती का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ नें शव को नदी से बाहर निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास किया थोड़ी ही देर में युवती के शव की शिनाख्त हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के बरोहिया कलां ग्राम निवासी विक्रम पुत्र राम सुमिरन नें स्थानीय पुलिस को तहरीर दिया था कि विगत 11/ 12 फरवरी की रात्रि से उसकी पुत्री पिंकी 19 बिना किसी को कुछ बताए गायब हो गई है। बताया जा रहा है कि वह क्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने के लिए गई हुई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी थी । परिजनों के मुताबिक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल के साथ विधिक कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!