∆∆••फोरलेन पर हुआ दर्दनाक हादसा
अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
अयोध्या गोरखपुर हाईवे पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव के पास सोमवार की रात पौने बारह बजे बजे अयोध्या से बस्ती की तरफ जारी अर्टिगा कार को पीछे आ रही अज्ञात वाहन नें ओवरटेक के दौरान जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के अंदर चीख पुकार मच गई, कार का एयरबैग खुल गया जिससे कार चालक सर्वेश कसौधन और उनके पिता रामलखन सहित अन्य चार महिला सुरक्षित बच गई।
गाड़ी के बीच वाली सीट पर बैठी 14 वर्षीय अनुष्का उर्फ खुशी कसौधन पुत्री दिनेश चन्द्र कसौधन निवासी पथरा बाजार सिद्धार्थ नगर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, और बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बेलसुही निवासिनी 24 वर्षीय रोली गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद मृतका के शव को पीएम के लिए बस्ती भेज दिया।
सिद्धार्थ नगर जिले के पथरा बाजार निवासी राम लखन ने बताया वह अपने तीन वर्षीय पोती अवंतिका का मुंडन संस्कार कराने के लिए अपने गाड़ी से परिवार के महिलाओं के साथ अयोध्या गए थे, गाड़ी को बेटा सर्वेश कसौधन चला रहे थे। रात को दर्शन भ्रमण के बाद वह वापस लौट रहे थे। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्रा ने बताया मृतका के शव को पीएम के लिए बस्ती भेज दिया गया है।