खुद गोली चलाकर पुलिस को दिया सूचना, मामले को संदिग्ध देखकर युवक को पुलिस नें लिया हिरासत में

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत नगर पंचायत गायघाट के अटल बिहारी वार्ड निवासी एक युवक नें गुरुवार की देर शाम विपक्षी को फंसाने के लिए गोली मारने की सूचना डायल 112 को दिया। गोली चलने की सूचना पर हलकान हुई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल किया तो उक्त प्रकरण झूठा निकला। पुलिस नें गोली चलने की सूचना देने वाले युवक हरिशंकर को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई।

क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह के अनुसार आरोपी युवक नें खुद ही गोली चलाकर विपक्षी को फंसाने के लिए कहानी रचा था, लेकिन उसका भंडा फूट गया। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!