अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत पिकौरा चौधरी ग्राम में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पंखे के सहारे घर के बगल में बने बैठके में लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी गोविंद उर्फ विनोद गौतम 22 पुत्र दमरी प्रसाद विगत रात्रि भोजन करने के पश्चात घर के बगल में बनें बैठके में सोने चला गया था। सुबह-सुबह जब उसकी मां श्यामकली जगाने के लिए पहुंची और देर तक आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसनें शोर मचाया। काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई किसी तरीके से लोग घर के कमरे के अंदर घुसे तो देखा कि गोविंद उर्फ विनोद का शव कमरे में भीतर लगे पंखे में वायरिंग के तार से लटक रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव नें ग्रामीणों के अनुसार मृत युवक का अभी विवाह नहीं हुआ था, ऐसे में युवक द्वारा आत्महत्या के पीछे गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।