सरयू नहर में मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पुलिस कर रही है शिनाख्त का प्रयास

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत नरखोरिया ग्राम के सीवान में शुक्रवार की सुबह सरयू नहर खंड चार के रजवाहे के पूरब पटरी पर खेत के किनारे एक अधेड़ का शव प्राप्त हुआ है। ग्रामीणों नें सीवान में शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोती चंद्र एवं असनहरा चौकी प्रभारी नें शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सका।

मृतक अधेड़ के गले में एक माला पहनने के साथ, लाल रंग का अंडरवियर पहने हुए है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में अज्ञात शव मिलने की सूचना देकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शव को कहीं और से लाकर यहां पर ठिकाने लगाया गया है।

error: Content is protected !!