भागवत कथा सुनकर आ रहे परिवार को थाने के सामने अज्ञात वाहन नें मारा जोरदार टक्कर, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,बच्ची सहित तीन महिलाएं हुईं घायल

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी बाजार में सोमवार की रात करीब साढ़े बजे अज्ञात कार की ठोकर से भागवत कथा सुनकर लौट रहे सर्राफा दुकानदार की मौत हो गई। उक्त दुर्घटना में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से तीन अन्य महिलाओं को भी चोटें आई हैं। सिर,पैर व हाथ में गंभीर रूप से चोट लगने से घायल दुकानदार को परिजन आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया लेकर गए। जहां पर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों नें दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद छावनी पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर दुर्घटना करने वाले वाहन के छानबीन में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी कस्बा निवासी रोहित सोनी 32 पुत्र स्व.सत्यनाम सोनी सोमवार की रात छावनी कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने अपने पड़ोसियों के साथ गए हुए थे, कथा सुनने के बाद वह घर की तरफ वापस लौट रहा था कि अयोध्या से गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर ट्रेलर को एक कार ओवरटेक कर रही थी, इसी दौरान अयोध्या की तरफ से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आकर मीना सोनी, मनीषा सोनी, सुदामा सोनी, रोहित की पुत्री प्रज्ञा को भी चोटें आई है। कार के ठोकर से रोहित दूर जाकर गिरा। जिससे उसके सिर, हाथ, पैर में गंभीर को चोटें आ गई। गंभीरावस्था में इलाज के दौरान अयोध्या में रोहित की मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!