प्राथमिक विद्यालय का अध्यापक किराएदार के स्नानघर में सीसीटीवी कैमरा लगाकर स्नान करने वाली महिलाओं का देख रहा था अश्लील वीडियो, पुलिस नें शांतिभंग में किया चालान

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

शिक्षक परंपरा को तार-तार करते हुए प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक द्वारा ऐसा सनसनीखेज कांड किया गया कि हर कोई दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौकी पर राजीव कुमार पुत्र स्व.जगमन प्रसाद निवासी ग्राम अमौली एकडेंग्गा, थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर नें पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह है सोनहा थाना के चिरई बांधा ग्राम में अब्दुल वहीद के मकान में किराए पर रहता है, इसी मकान में एक अन्य किराएदार जिसका नाम अली आजम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम सम्मनपुर, थाना जलालपुर,जनपद अंबेडकर नगर जो की प्राथमिक विद्यालय जुड़वनिया विकासखंड डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थ नगर में अध्यापक पद पर कार्यरत है।

राजीव कुमार द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक विगत 22 अप्रैल 2025 को वह अपने घर किसी काम के लिए चला गया था, 24 अप्रैल 2025 की शाम को जब वह किराए के घर पर वापस आया तो उसके पुत्र देवराज नें बताया कि आंगन के सामने टांड़ पर एक लाइट जल रही थी, जब लाइट के पास जाकर देखा गया तो वहां पर एक कैमरा जिसका मुख आंगन की तरफ करके लगाया गया था और उसी आंगन में हमारे परिवार की महिलाएं और बच्चियां स्नान करते हैं। जब पता किया गया तो उक्त कैमरा अली आजम नें अपने मोबाइल से कनेक्ट किया था। पुलिस को सूचना के देने के बाद मौके पर पहुंची असनहरा पुलिस नें आंगन से कैमरा व तार बरामद किया है।

पीड़ित के अनुसार पूर्व में भी उक्त सहायक अध्यापक द्वारा एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में लाया गया था जिसकी शिकायत डायल 112 सहित स्थानीय पुलिस को किया गया था। शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस नें उक्त अय्याश शिक्षक को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है। जिससे पीड़ित सहित स्थानीय लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है।

error: Content is protected !!