अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत बेसौरा ग्राम में रविवार को अपने जर्जर मकान में पत्नी और बेटे के साथ भोजन कर रहे पूर्व प्रधान का घर अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल सभी को इलाज हेतु कुसौरा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेसौरा ग्राम निवासी पूर्व प्रधान लाल चंद्र अपने पत्नी कलावती एवं पुत्र मातिवर के साथ रविवार को अपने पैतृक मकान में एक साथ भोजन कर रहे थे कि अचानक मकान की छत से ईंटें गिरने लगे और लगभग आधी छत भर-भराकर उन लोगों पर गिर गई। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तीनों घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।