अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
प्रदेश की योगी सरकार लाख कहे कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है, लेकिन उनके अधिकारी और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला गोरखपुर जनपद के गोला तहसील का है जहां पर जमीन की पैमाइश के लिए 15000 रुपये घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला तहसील क्षेत्र के मामखोर ग्राम निवासी कंदर्प दुबे गगहा क्षेत्र के सखरुवा ग्राम में साल 2019 में 13 डिसमिल जमीन खरीदे थे। उसी जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो तेज नारायण सिंह पिछले 6 महीने से कंदर्प दुबे को दौड़ा रहे थे।
पीड़ित कंदर्प दुबे के अनुसार कानूनगो तेज नारायण सिंह पहले बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे और आखिरकार 15000 हजार रुपये लेने के बाद पैमाइश का वादा किया था और मंगलवार की दोपहर अंबेडकर तिराहे पर पैसा देने के लिए राजस्व निरीक्षक को बुलाया गया और ज्यों ही उन्होंने 15000 रुपये उन्हें दिए गए तत्काल कानूनगो द्वारा उक्त रुपयों को अपनी जेब में रख लिया गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद विजिलेंस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।