सिपाही द्वारा चार साल से युवती के साथ किया जा रहा था दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज होने पर जहर पीकर,कर लिया आत्महत्या

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एक युवती की तरफ से यौन शोषण का मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद आरोपी सिपाही ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार सिपाही पर आरोप लगाया गया था कि शादीशुदा होने के बावजूद कांस्टेबल नें 25 वर्षीया युवती को विवाह का झांसा देकर उसका चार साल तक यौन शोषण किया गया। सिपाही का भदोही से दूसरे जनपद तबादला होने के बाद युवती नें उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरयावा थाने की निवासी युवती की तहरीर पर विगत 19 मई को पुलिस नें सिपाही सत्येंद्र कुमार गौड़ 35 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। सत्येंद्र कुमार गौड़ जनपद के सुरयावा थाना में 2021 से अप्रैल, 2025 तक तैनात था और यहां से उसका तबादला जौनपुर जिले में शाहपुर थाने में हो गया था।

युवती द्वारा मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी मिलने पर सत्येंद्र गौड़ नें मंगलवार की देर रात कोई जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर लिया।

error: Content is protected !!