युवक की कूंच-कूंचकर हुई हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव,आशनाई के चक्कर में हत्या की आशंका

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार विगत शनिवार को घर से टहलने निकले युवक का शव रविवार की देर रात गन्ने के खेत में प्राप्त हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल ग्राम निवासी ध्रुव चंद चौधरी 25 शनिवार को घर से टहलने के लिए निकला हुआ था। रविवार की देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजनों ने धुव्रचंद की तलाश किया तो उसका लोकेशन एक किलोमीटर दूर रैजलपुर ग्राम में गन्ने के खेत में प्राप्त हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों नें देखा कि ध्रुव चंद्र की कूंच कूंच कर हत्या की गई है, उसके बाद उसके शरीर पर कोई केमिकल डाल दिया गया है, जिससे युवक का शव बदरंग होकर फूल गया था।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानाध्यक्ष कप्तानगंज सुनील कुमार गौड़, स्वाट एवं फॉरेंसिक की टीम नें मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जरूरी साक्ष्य संकलित किया।

पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। उक्त घटना के बारे में क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।

error: Content is protected !!