पूर्व मंत्री के काफिले को अनियंत्रित डंपर नें मारा टक्कर, पूर्वमंत्री सहित सुरक्षाकर्मी हुए घायल, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के वाहन को गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक अनियंत्रित डंपर नें सोमवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनके काफिले में चल रहे सुरक्षा कर्मियों के वाहनों के साथ-साथ पूर्व मंत्री का वाहन पलट गया, जिससे पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह सहित उनके सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

उक्त दुर्घटना गोरखपुर जनपद के सीमा पर ही हुआ है। सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री को कंधे पर चोटें आई हुई हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है की फतेह बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं तथा उनकी पत्नी वर्तमान समय में गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष है। दुर्घटना के बाद उनके शुभचिंतकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है।

error: Content is protected !!