युवक नें देशी पिस्तौल से गोली मारकर किया आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस नें पिस्टल सहित शव को लिया कब्जे में

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना अंतर्गत ग्राम कोठवा भरतपुर में सोमवार की शाम को कमलेश पांडेय 30 पुत्र हनुमान पांडेय नें देसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानाध्यक्ष नगर व फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान व पीड़ित परिवार समेत अन्य ग्रामीणों के समक्ष पंचनामा भरवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोठवा भरतपुर निवासी हनुमान पांडेय के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिसमें सभी पुत्र-पुत्रियों का विवाह हो चुका है । मृतक कमलेश भाइयों में सबसे छोटा था और उसका विवाह नहीं हुआ था। वह अपने बहन के घर खलीलाबाद में रहता था,साथ ही यह वह नशे का आदी हो गया था। नगर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम प्रत्येक बिंदुओं की जांचकर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर नगर थाने चली गई और देसी पिस्टल को भी पुलिस नें अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त प्रकरण में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!