अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
मध्यप्रदेश के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में टेंट गिरने के दौरान गुरुवार को बस्ती जनपद निवासी एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा बागेश्वर के जन्मदिन में शामिल होने के गए श्रद्धालु परसरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी ग्राम निवासी श्यामलाल कौशल बुधवार को निजी साधन से मध्यप्रदेश के गढ़ा ग्राम में स्थित बागेश्वर धाम में मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे।
गुरुवार की सुबह करीब सात बजे बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हो गए। इस दौरान टेंट में पानी भर जाने के वजह से वह गिर गया। उक्त हादसे में टेंट के नीचे मौजूद श्यामलाल कौशल के ऊपर तंबू में लगे हुए लोहे की मोटी पाइप गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दामाद गोंडा जनपद के मनकापुर निवासी राजेश कौशल के अनुसार परिवार के कुल छः लोग बुधवार की रात कार द्वारा बागेश्वर धाम आए हुए थे। बागेश्वर धाम में श्याम लाल कौशल के मौत की सूचना जैसे ही घर आया वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया।