बाजार कर घर जा रहे युवक की बाइक खड़े पिकअप से टकराई, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत महादेवा-लालगंज मार्ग पर गुरुवार रात करीब आठ बजे पिकअप से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे निजी साधन द्वारा कैली अस्पताल ले जा रहे थे, कि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज 26 पुत्र मालूराम निवासी अमईपार, थाना लालगंज,बस्ती अपनी होंडा शाइन बाइक से महादेवा में साप्ताहिक बाजार करने के लिए आया हुआ था। बाजार करने के बाद वह वापस घर लौट रहा था कि लालगंज मार्ग पर कठैचा ग्राम के मोड़ के पास खड़ी पिकअप में पीछे से टकरा जाने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों नें युवक के परिजनों को सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल नीरज को कैली अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। कैली अस्पताल द्वारा युवक के मौत की सूचना स्थानीय थाने को दिया गया। जिसके बाद चौकी प्रभारी लालगंज दुर्गा प्रसाद पांडेय द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

error: Content is protected !!