खंड विकास अधिकारी एवं जेई द्वारा विकास कार्यों के प्रति हीलाहवाली को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख नें दिया आत्मदाह की चेतावनी, जिलाधिकारी को लिखा पत्र

अजीत पार्थ न्यूज संत कबीर नगर

जनपद के महत्वपूर्ण विकास खंड सेमरियावां की ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशा नें जिलाधिकारी संत कबीर नगर को पत्र लिखकर चेतावनी दिया है कि विकास खंड में खंड विकास अधिकारी के साथ-साथ अभियंता द्वारा विकास कार्यों में हीलाहवाली किया जा रहा है जिसके कारण वह आत्मदाह कर लेंगी।

जिलाधिकारी को दिए पत्र में महिला प्रमुख नें लिखा है कि विगत 21 नवंबर 2024 को विकास खंड के सभागार में हुए क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल 582 की संख्या में विकास कार्यों के प्रस्ताव लाए गए थे। जिसमें से महत्वपूर्ण 157 परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई थी। उक्त परियोजनाओं में से 85 की संख्या में परियोजनाओं का निविदा खंड विकास अधिकारी द्वारा बीमारी का बहाना बनाकर बार-बार टाला जा रहा है, जिसमें विकास खंड में कार्यरत अभियंता एवं मुख्य लेखाकार की भूमिका संदिग्ध है।

ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशां नें आरोप लगाया है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा विकास खंड में विकास कार्यों में अड़ंगा लगाया जा रहा है, यह उनकी राजनीतिक हत्या करने की साजिश है। अगर अतिशीघ्र उक्त मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर अनशन करने के साथ-साथ आत्मदाह कर लेंगी। फिलहाल ब्लॉक प्रमुख द्वारा लगाए गए उक्त आरोपों की जनपद में खूब चर्चा‌ हो रही है।

error: Content is protected !!