अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के विकास खंड कप्तानगंज के सभागार में बुधवार को मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष न्यायिक सत्र की अध्यक्षता न्यायिक अधिकारी अखिल कुमार द्वारा किया गया।
न्यायिक अधिकारी नें मोबाइल कोर्ट के उद्देश्य और महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर वर्षों से लंबित वादों एवं मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिए मोबाइल कोर्ट अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। ऐसे कई वाद होते हैं जो 20 से 25 वर्षों तक लंबित रहते हैं, लेकिन मोबाइल कोर्ट के माध्यम से उनका समाधान शीघ्रता से संभव हो पाता है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को मोबाइल कोर्ट की जानकारी सीमित है, इसलिए इसका व्यापक प्रचार आवश्यक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस पहल को गांव-गांव तक पहुँचाएं जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।कार्यक्रम में नगर पंचायत कप्तानगंज के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरी, अधिशासी अधिकारी शिव प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।