अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत जीतीपुर ग्राम में भूमि विवाद में हुई मासूम परी के हत्याकांड मे शामिल हत्यारोपी के नवीन परती मे बने घर पर आखिरकार बुलडोजर चल ही गया। प्रशासन नें गुरुवार को हत्यारोपी के मकान को ढहा दिया।
उल्लेखनीय है कि विगत 15 जून को जीतीपुर ग्राम में दो पक्षों के भूमि विवाद में मासूम परी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में 11 आरोपियो पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था,जिसमें 8 आरोपी जेल में है तथा तीन फरार है। पिछले दिनों गड्ढे की भूमि पर भी बुलडोजर चलवाकर पुनः उसको गड्ढे में तब्दील कराया जा चुका है। बृहस्पतिवार को नवीन परती की भूमि बने अवैध मकान को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया । इस दौरान नायब तहसीलदार शौकत अली, ऋषभ सिंह, लेखपाल अरविंद पासवान के अलावा तमाम राजस्व एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।