अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से गड्ढे में जा फंसी डीसीएम, चालक की हुई दर्दनाक मौत 

अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरैया थाना अंतर्गत रजौली ग्राम के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से एक डीसीएम सड़क के किनारे गड्ढे में जा फंसी। केबिन में फंसे चालक को फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम नें गैस कटर से काटकर बाहर निकाला और सीएचसी हरैया पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती से लखनऊ की तरफ जा रही डीसीएम संख्या यूपी 75 सीटी 7150 में रजौली गांव के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से डीसीएम गड्ढे में जा फंसी। चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम नें केबिन में फंसे चालक हरिओम पुत्र रघुवीर निवासी नगलना, थाना बसरेहर, जनपद इटावा को गैस कटर से केबिन काटकर बाहर निकाला। आनन फानन में पुलिस नें उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया,जहां पर चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया। तत्पश्चात पुलिस नें शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।

error: Content is protected !!