अजीत पार्थ न्यूज हर्रैया बस्ती
स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को घर से अचानक लापता हुई महिला को चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नंबर 3 निवासी सरफराज पुत्र इकबाल नें पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मंगलवार को उनकी 38 वर्षीया पत्नी आफरीन अंसारी दोपहर करीब एक बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। मामले में पुलिस नें गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू किया। गुरुवार को पुलिस टीम नें आफरीन को चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ से बरामद कर लिया। पुलिस नें विधिक कार्रवाई करते हुए महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दिया।