अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत हलुवापार ग्राम में बीती रात हुए एक दर्दनाक हादसे में एक विवाहिता महिला की भयानक आग में जलकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी पूनम गौतम 27 पत्नी किशन कुमार गौतम बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में ज्वलनशील पदार्थ के बीच में जलती हुई पाई गई। मौके पर उसकी तीन मासूम बेटियां प्रियांशी 6, दिव्यांशी 4 एवं हिमांशी 2 भयंकर आग में अपनी मां को जलती हुई देखती रहीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें इतनी तेज थीं कि महिला को समय रहते बचाया नहीं जा सका और आग बुझाने के प्रयास में उसके पति किशन कुमार का हाथ भी झुलस गया। महिला को जलता हुआ देखकर मौके पर चीखपुकार मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की कॉल पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया, लेकिन जब तक उक्त टीम पहुंचती तब तक महिला की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर चौकी इंचार्ज महादेव दुर्गा प्रसाद पांडेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका पूनम के मायके पक्ष नें गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया है कि उनकी पुत्री को विवाह के बाद दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और ससुरालियों द्वारा उक्त महिला को आत्महत्या के लिए बार-बार उकसाया जाता था। फिलहाल पुलिस मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।