अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पौराणिक शिव मंदिर भद्रेश्वर नाथ में अयोध्या धाम से पवित्र सरयू जल लेकर चढ़ाने वाले कांवरयात्रियों का जत्था धीरे-धीरे जल लेने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हो रहा है। इसके दृष्टिगत छात्रों की सुरक्षा एवं सुविधा को देखते हुए 19 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद सहित समस्त बोर्ड के विद्यालयों को बंद करने का आदेश जिलाधिकारी रवीश गुप्ता नें शुक्रवार को दिया है। उल्लेखनीय है कि 23 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि एवं गौरी पूजन के परिप्रेक्ष्य में पहले से ही स्थानीय अवकाश घोषित है।
उक्त जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी नें जारी विज्ञप्ति में दिया है।