अयोध्या से जल लेकर लौट रहे लालगंज थाना क्षेत्र के निवासी युवक सहित चार लोग अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से हुए घायल

हर्रैया, बस्ती

लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ककुआ रावत ग्राम के निकट अनियंत्रित बाइक की जोरदार टक्कर से दो कांवरियां सहित चार लोग घायल हो गए। उक्त घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया, जहां पर सभी का इलाज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ककुआ रावत निवासी प्रिंस पुत्र अजय मोटरसाइकिल संख्या यूपी 51 जेड 5785 पर गांव के ही गौरी पुत्री रामकृष्ण को बैठाकर जा रहा था, वह अभी गांव के सामने हाईवे पर पहुंचा था कि बाइक के नीचे गिट्टी आ गई, जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर अयोध्या से जल लेकर भदेश्वरनाथ जा रहे कांवरिया गौर थाना क्षेत्र के शिवाघाट निवासी महेश कुमार पुत्र दुखराम तथा लालगंज थाना क्षेत्र के कबरा खास निवासी दीपक कुमार पुत्र चंद्रशेखर शर्मा को जोरदार टक्कर  मार दिया, जिससे बाइक पर बैठी युवती सहित चारो घायल हो गए। आसपास के लोगों नें सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया, जहां पर उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

error: Content is protected !!