संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत पतजीव ग्राम निवासी एक 17 वर्षीया किशोरी की रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पतजीव ग्राम निवासी तन्नू 17 पुत्री अमरेश गौड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की जानकारी होते ही परिजन दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। इसी बीच किसी नें पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धनघटा पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा नें बताया कि किशोरी की मौत संदिग्ध दिख रही थी, इस कारण से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।