डीजे लदा हुआ ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो कांवरिया हुए घायल, पुलिस नें क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को निकलवाया 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

अयोध्या से जल लेकर जा रहे गोंडा जिले के कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्राली छावनी थाना क्षेत्र के सोनवरसा गांव के पास हाइवे के किनारे नीचे जा कर पलट गई, जिससे दो कांवर यात्री घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी हर्रैया भेजा गया। पुलिस नें क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को खींचकर बाहर निकलवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या से जल लेकर भदेश्वरनाथ मंदिर के लिए जा रहे पड़ोसी जनपद गोंडा के कांवरियों की ट्रैक्टर-ट्राली मंगलवार की सुबह नौ बजे के करीब सोनबरसा गांव के सामने अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर कर पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार सगे भाई रंकज चौहान और छोटू पुत्रगण पारस निवासी सहभापुर, थाना वजीरगंज,जनपद गोंडा घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भेजा गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। छावनी पुलिस नें क्रेन की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकलवाया।

error: Content is protected !!